कहते हैं कि कॉलेज लाइफ से अच्छी शायद ही कोई और होती है. घरवालों से दूर बस किताबों की दुनिया और तमाम तरह के दोस्तों का साथ हॉस्टल लाइफ की जिंदगी को बहुत ही शानदार बना देता है. कहा तो यह भी जाता है कि हॉस्टल लाइफ में लड़के-लड़कियां जो मजे करते हैं, वह और कहीं नहीं. एक ऐसा ही वीडियो ब्वॉयज हॉस्टल से जुड़ा है. इसमें एक स्टूडेंट को डांस का ऐसा खुमार चढ़ा कि दौड़कर टॉयलेट सीट के ऊपर जा खड़ा हुआ और ऐसा डांस किया कि देखकर अन्य छात्र भी नाचने लगे.पतली कमरिया मटकाने लगा लड़का
सामने आए वीडियो में देख सकते हैं कि बैकग्राउंड में भोजपुरी गाना ‘पतली कमरिया मोरी…’ बज रहा है कि तभी एक लड़का कूदकर टॉयलेट सीट पर चढ़ गया. फिर लड़कियों की तरह ऐसे कमर मटकाता है जैसे सचमुच कोई लड़की डांस कर रही है. मजेदार है कि स्टूडेंट को डांस करता है कि उसके करीब में ही खड़े अन्य छात्र भी डांस करने लगते हैं.