बिहार:– पटना में सुगम और व्यवस्थित यातायात सुनिश्चित करने के लिए शुक्रवार को प्रमंडलीय आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक आयोजित हुई। बैठक में शहरी क्षेत्र में ऑटो और ई-रिक्शा के लिए जोनवार परमिट जारी करने का निर्णय लिया गया। 23 सितंबर से वाहन स्वामी एक जोन और उसमें तीन रूट के लिए परमिट हेतु आवेदन कर सकेंगे। ई-रिक्शा चालक भी इस प्रक्रिया में शामिल होंगे।
पटना में लगभग 75 हजार ऑटो-रिक्शा निबंधित हैं, लेकिन 2014 से इन्हें परमिट नहीं मिला है। आयुक्त डॉ. सिंह ने कहा कि व्यवस्थित परिवहन से जाम की समस्या कम होगी और प्रदूषण नियंत्रण में भी मदद मिलेगी। इसके लिए शहर को येलो, ग्रीन और ब्लू जोन में बांटा गया है। इसके अतिरिक्त, यात्रियों की सुविधा के लिए रिजर्व जोन व्हाइट जोन बनाया गया है, जहां वाहन बिना रुकावट के गंतव्य तक जाएंगे। बैठक में डीएम, एसएसपी, उप विकास आयुक्त, एसपी ट्रैफिक और जिला परिवहन पदाधिकारी मौजूद थे।