जापान:– आज भारतीय शेयर बाजार एक बार फिर ग्लोबल सुर्खियों और घरेलू नतीजों के बीच दिशा तलाशता नजर आएगा. सबसे बड़ी खबर आई है मिडल ईस्ट से, जहां इजरायल और हमास के बीच शांति समझौते के पहले चरण पर हस्ताक्षर हो गए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि हमास सभी बंधकों को रिहा करेगा और इजरायल अपने सैनिकों को सीमाओं से वापस बुलाएगा. यह कदम जियोपॉलिटिकल तनाव कम करने की दिशा में अहम माना जा रहा है, और यही आज के बाजार मूड को तय करेगा.
ग्लोबल संकेत: एशिया और अमेरिका से मिल रहे हैं पॉजिटिव क्लूज
भारतीय बाजारों के लिए आज के संकेत मजबूती भरे हैं. एशियाई बाजारों में जापान, चीन और हांगकांग इंडेक्स बढ़त में कारोबार कर रहे हैं. अमेरिका में NASDAQ और S&P 500 ने कल के सत्र में रिकॉर्ड ऊंचाई पर क्लोजिंग दी.
वहीं सोना और चांदी दोनों नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए हैं, यह बताता है कि निवेशक अब भी सेफ हेवन एसेट्स में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. इसके साथ ही, गिफ्ट निफ्टी फ्लैट संकेत दे रहा है कि भारतीय बाजारों की शुरुआत सीमित बढ़त के साथ हो सकती है.
फंड फ्लो: FIIs की वापसी से बढ़ा भरोसा
विदेशी संस्थागत निवेशक लगातार दूसरे दिन बाजार में खरीदार बने रहे हैं. 8 अक्टूबर को FIIs ने ₹81 करोड़ के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने ₹329 करोड़ की नेट खरीदारी की. यह संकेत देता है कि ग्लोबल अस्थिरता के बावजूद भारतीय इक्विटी पर भरोसा कायम है. सितंबर में जहां FIIs ने ₹35,301 करोड़ के शेयर बेचे थे, वहीं DIIs ने उसी दौरान ₹65,343 करोड़ की भारी-भरकम खरीदारी की थी.
अर्निंग सीजन की धमक: आज TCS से होगी शुरुआत
आज का दिन खास रहेगा क्योंकि TCS अपने Q2 नतीजे पेश करने जा रही है, जिससे अर्निंग सीजन की शुरुआत होगी.
CNBC-आवाज पोल के मुताबिक, कंपनी की आय में 0.5% से अधिक की वृद्धि संभव है, जबकि मार्जिन्स के फ्लैट रहने की उम्मीद है.
निवेशक AI बिजनेस, एम्प्लॉयी कॉस्ट कटौती, और मैनेजमेंट की कमेंट्री पर पैनी नजर रखेंगे. साथ ही, टाटा एलेक्सी के नतीजों पर भी बाजार की निगाहें होंगी.
सेक्टर अपडेट: रियल एस्टेट और लॉजिस्टिक्स में उछाल
Q2 के बिजनेस अपडेट्स से दो कंपनियां चर्चा में हैं, प्रेस्टीज एस्टेट्स की बिक्री में 50% की बढ़त दर्ज की गई है, जबकि कलेक्शन 55% बढ़े हैं. औसत रियलाइजेशन ₹14,906 प्रति वर्गफुट पहुंच गया है, जो पिछले साल से 8% अधिक है.
कॉनकॉर का वॉल्यूम 10% से ज्यादा बढ़कर 14 लाख TEU पहुंच गया है. एक्सपोर्ट और इंपोर्ट वॉल्यूम दोनों में करीब 9% की ग्रोथ दर्ज की गई है. इन आंकड़ों से संकेत मिलता है कि रियल एस्टेट और लॉजिस्टिक्स सेक्टर में फिलहाल मजबूत रिकवरी का दौर चल रहा है.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अहम मुलाकात
आज मुंबई में एक और बड़ा इवेंट तय है, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कियर स्टार्मर की मुलाकात. सुबह 11:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, जिसमें ट्रेड, फिनटेक, और डिफेंस कोऑपरेशन जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है. इस मुलाकात से भारत-ब्रिटेन आर्थिक साझेदारी को नया आयाम मिलने की उम्मीद है.
आज बाजार किन खबरों से करेगा दिशा तय
इजरायल-हमास शांति समझौते के बाद जियोपॉलिटिकल जोखिम घटे.
अमेरिकी मार्केट्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग से मिले मजबूत ग्लोबल संकेत.
TCS और Tata Elxsi के Q2 नतीजों से आईटी सेक्टर में हलचल.
प्रेस्टीज एस्टेट्स और कॉनकॉर के मजबूत तिमाही आंकड़ों से सेक्टर में जोश.
भारत-ब्रिटेन प्रधानमंत्री बैठक से मिल सकते हैं पॉलिसी संकेत.
FIIs की वापसी से बाजार सेंटीमेंट में सुधार.
भारतीय शेयर बाजार आज पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों, अर्निंग सीजन की शुरुआत और विदेशी फंड फ्लो की वजह से तेजी के मूड में दिख सकता है. हालांकि, विशेषज्ञ चेतावनी दे रहे हैं कि TCS के नतीजे और ब्रिटिश पीएम की मीटिंग के बाद ही बाजार की असली दिशा तय होगी. कुल मिलाकर, आज का दिन अस्थिर हो सकता है, लेकिन इसमें निवेशकों के लिए मौके भी छिपे हैं।
