कोरबा, 6 अप्रैल।अनुविभागीय दंडाधिकारी पोड़ी उपरोड़ा मरकाम द्वारा प्रतिबंधित लाल ईटा निर्माण बिक्री निरीक्षण करते हुए की दंडात्मक कार्यवाही की गई।
एसडीएम संजय कुमार मरकाम एवं नायब तहसीलदार डीआर ध्रुव तथा पटवारियों के संयुक्त टीम द्वारा ग्राम रोदे कोरबी में 140000 अवैध लाल ईटा एवं ग्राम पोरी खुर्द में दो व्यक्तियों का 90, 000 लाल ईटा निर्माण पर खनिज नियमों के अनुसार कार्यवाही करते हुए प्रकरण माइनिंग विभाग कोरबा को जुर्माना हेतु प्रेषित किया गया।
पढ़िए – अवैधानिक रूप से बना रहे थे लाल ईंट ,एसडीएम की छापामारी में 4 पकड़ाए