रायपुर : राजधानी सहित कई इलाकों में आज हुई बारिश से लोगों को राहत पहुंचाई है, बारिश ने छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदल दिया। जिससे मौसम में बदलाव आया है। वहीं तापमान में भी गिरावट आई है, प्रदेश के कई संभाग में मौसम बदला है। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में आज अधिकतम तापमान में गिरावट की संभावना है। प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश, तेज हवा के हालात बन सकते हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के जशपुर, सरगुजा कोरबा, बिलासपुर, रायगढ़ और जांजगीर-चांपा जिलों में 4 जुलाई से 5 जुलाई सुबह 8ः30 बजे तक भारी बारिश होने की संभावना है। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।