सूरज साहू TV36 हिंदुस्तान
पथरिया – नगर पंचायत पथरिया के मंगल भवन में नगर साहू समाज द्वारा होली मिलन समारोह का प्रथम आयोजन किया गया । जिसमें बिलासपुर सांसद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, वही पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू के कार्यक्रम की अध्यक्षता की ।
कार्यक्रम में नगर के विभिन्न समाज के लोगो समेत महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। आयोजन समिति द्वारा महिलाओं के लिए विभिन्न इनडोर खेलो का भी आयोजन रखा गया। जिसमे रस्साकस्सी, आंख मिचौली ,कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़ जैसी प्रतियोगिताओ में महिलाओं ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि के आगमन पर समाज के लोगो द्वारा भव्य स्वागत किया गया। अतिथियों ने समाज के लोगो के साथ मिलकर इष्ट देवी भक्त माता कर्मा की पूजा अर्चना की और क्षेत्र के खुशहाली की कामना करते हुए मंचासीन हुए।
नगर साहू समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आसपास के गावो से भी बड़ी संख्या में सामाजिक जन उपस्थित रहे। सबने क्रमशः अतिथियो का स्वागत पुष्पगुच्छ और मालाओं के साथ किया ।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सभापति अम्बालिका साहू ने लोगो को होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए सामाजिक एकता को सुदृढ करने की बात कही ।
वही मुख्य अतिथि अरुण साव ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए रंगों के पर्व होली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि समाज मे ऐसे विशेष कार्यक्रम समय समय पर ज़रूर होने चाहिए, जिससे सामाजिक समरसता के साथ साथ लोगो का एक दूसरे के साथ परस्पर मेल मिलाप होता रहे । इससे सामाजिक संगठन को भी मजबूती प्रदान होती है।
अतिथियो के संबोधन के बाद प्रतियोगिता में विजेता रही महिलाओं को प्रशस्ति पत्र और सम्मान चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक नगर के पार्षद दीपक साहू ने अतिथियो और सामाजिक लोगो का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन साहू युवा प्रकोष्ठ के संयुक्त सचिव योगानंद साहू ने किया।
इन महिलाओं ने जीती प्रतियोगिता –
होली मिलन समारोह में महिलाओं के लिए आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रत्येक खेल में दर्जनो महिलाओ ने भाग लिया। वही दर्शक के रूप में बैठे अन्य महिलाओं ने भी इस पल का खूब आनंद उठाया। इन खेलों के अंतर्गत कुर्सी दौड़ में मोहिनी साहू , जलेबी दौड़ में दुर्गा साहू , आंख मिचौली ने मंदाकिनी एवं सुनीता ध्रुव , रस्सा कस्सी में सत्यवती एवं ग्रुप ने बाजी मारी। यह इनडोर गेम महिलाओं के लिए काफी रोमांच भरा रहा ।
नगाड़े की थाप पर झुमें अतिथि –
होली मिलन समारोह में आये अतिथियो के साथ सामाजिक लोगो ने फूलों की होली खेली। वही मुख्य अतिथि अरुण साव ने नगाड़े की कमान संभालते हुए लोगो के साथ जमकर ताल मिलाया, जिसे देख मौजूद लोग भी उत्साहित हो उठे और उनके साथ फाग गीत गाने लगे। इधर समाज की महिलाओं ने अम्बालिका साहू के साथ जमकर रंगों की होली खेला और प्रथम बार हो रहे ऐसे कार्यक्रम में अपना उत्साह प्रकट किया।
इस अवसर पर नगर साहू समाज के अध्यक्ष गंगाराम साहू , उपाध्यक्ष रामसाय साहू ,सचिव सुरेश साहू ,जिला साहू संघ संरक्षक बलदाऊ साहू, उपाध्यक्ष रामखेलावन साहू, सरगांव तहसील अध्यक्ष राजकुमार साहू , उपाध्यक्ष नेतराम साहू ,तहसील के पूर्व संरक्षक भरतलाल साहू, यशवंत साहू , कोषाध्यक्ष प्रमोद साहू , मना साहू, लोकेश साहू ,सूरज , पुरुषोत्तम भाऊ, सरजू ,दिलेश्वर , नवल , खेलावन ,बद्री , घनश्याम , गंगाराम ,उमेश , बबला , रमेश साहू समेत सामाजिक लोगो ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाई।
वही महिला प्रकोष्ठ से उपाध्यक्ष दुर्गा साहू, सीमा साहू , सावित्री साहू ,लीना साहू , मंदाकिनी साहू , रजनी साहू , दुलम , ईश्वरी , सत्यवती , सुखनी , कुमारी बाई के साथ साथ नगर की सैकड़ो महिलाओ ने कार्यक्रम में शामिल होकर लुफ्त उठाया। ।
