पटना, 23 जनवरी । बिहार में शीतलहर और कंपकंपाती ठंड से परेशान लोगों को अब बारिश का सितम झेलना पड़ रहा है।
राजधानी पटना समेत राज्य के बारह से अधिक जिलों में रविवार की तडके से रुक- रुककर बारिश शुरू हो गई है। वहीं, राज्य के अधिकांश जिलों में आसमान में बदल छाए हुए हैं। मौसम के करवट बदलने से सर्दी का सितम झेल रहे लोगों की परेशानी और बढ़ गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे तक राज्य में इसी तरह के मौसम बने रहने की सम्भावना जताई गई है। वहीं, 25 जनवरी तक कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार बने हुए हैं। दरअसल इस दौरान पछुआ और पुरवैया हवा के मिलन से भारी ओलावृष्टि के आसार हैं जबकि 24 जनवरी के लिए बिहार में अलर्ट जारी किया गया है। मौसम में हुए इस बदलाव का कारण शनिवार की शाम से अरब सागर की ओर से आ रही सूखी पछुआ और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी युक्त पुरवैया का पवन का मिलन है। इसके कारण बिहार के दक्षिणी-पश्चिमी हिस्से समेत मध्य बिहार में मध्यम से घने बादलों ने डेरा लगा रखा है।
मौसम विभाग ने पटना समेत अन्य जिलों में लोगों से सावधान रहने की अपील की है। रविवार तड़के पटना, वैशाली, नालंदा, नवादा, गोपालगंज समेत कई जिलों में हल्की बारिश हुई। बारिश का यह सिलसिला अगले 48 घंटों यानी 25 जनवरी तक बरकरार रहने की उम्मीद है। वहीं, बारिश के बाद प्रदेश में कोहरा एवं ठंड के प्रभाव और बढ़ने की संभावना है। विशेषकर इस माह के अंतिम सप्ताह में प्रदेश में सर्दी का असर बढ़ने की सम्भावना है।
वहीं, मौसम का मिजाज बदलने से कड़ाके की ठंड झेल रहे लोगों को थोड़ी राहत मिली है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में उच्चतम तापमान सभी जगह दो से चार डिग्री तक बढ़ गया है। वहीं, न्यूनतम तापमान में भी बदलाव आया है। पटना समेत कई जिलों में एक बार फिर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया।