रायपुर:- सोशल मीडिया के इस दौर में लाइक्स, व्यूज और सब्सक्राइबर्स के लिए फुल मारा-मारी है। इसलिए अधिकतर लोग अपने वीडियो और तस्वीरों को सबसे हटकर व शानदार दिखाना चाहते हैं। ऐसे में वे अपनी जिंदगी को भी जोखिम में डालने से नहीं कतराते। सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ लोग वाटरफॉल में मौज-मस्ती करते दिख रहे हैं। ऊंची-ऊंची लहरे उठ रही हैं, लेकिन अचानक ही एक जोरदार लहर आती है और वह अपने साथ कुछ लोगों को बहाकर ले जाती है। इसके बाद भी इंडियंस अपनी हरकत से बाज नहीं आते। हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक जलप्रपात में हुए एक्सीडेंट का वीडियो शेयर किया गया। पानी में की जा रही मस्ती कब चीख-पुकार में बदल गई, पता ही नहीं चला।
वायरल हो रहे इस वीडियो में कई लोग वॉटरफॉल में नहाते नजर आए। अभी वो मस्ती कर ही रहे थे कि अचानक ही पानी की धार तेज हो गई। लोग कुछ समझ पाते और पानी से बाहर निकल पाते, तब तक तो पानी ने भीषण रुप धारण कर लिया। जो लोग थोड़ी देर पहले पानी में नहाते हुए मस्ती कर रहे थे, वो पानी की धार के साथ बह गए। उन्हें रेस्क्यू करवाने गए लोग भी पानी के प्रवाह की स्पीड देख डर गए और बाहर भागने लगे।