अमेरिका का पूर्वी इलाके में आए भारी तूफान और बवंडर से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक इस तूफान की वजह से न्यूयॉर्क से अलबामा तक लगभग 10 लाख घरों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की बिजली कट गई है. इसके अलावा अब तक हजारों उड़ानों को रद्द किया जा चुका है.
रिपोर्ट के मुताबिक लगभग पांच करोड़ लोग इस तूफान से प्रभावित हैं.मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्वी अमेरिका में बारिश, ओलावृष्टि और बिजली गिरने के साथ आई भीषण आंधी ने दो लोगों की जान भी ले ली. वहीं पूर्वी तट के कई राज्यों में बवंडर की चेतावनी जारी की गई है.ये भी पढ़ें: तेजी से घूम रहा मंगल, ग्रह पर दिन हो रहा छोटा, वैज्ञानिक हुए हैरान!10 राज्यों में बवंडर की चेतावनीबता दें कि यह तूफान पूर्वी तट के कई इलाकों से होकर गुजरा.
वहीं अब टेनेसी से न्यूयॉर्क तक 10 राज्यों को बवंडर की निगरानी और चेतावनियों के तहत रखा गया है. एंडरसन काउंटी कार्यालय के अनुसार, तूफान के दौरान दक्षिण कैरोलिना के एंडरसन में एक 15 वर्षीय लड़के पर पेड़ गिरने से उसकी मौत हो गई. वह अपने दादा-दादी के घर गया हुआ था.2600 से अधिक अमेरिकी उड़ानें रद्दमीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तूफान से संबंधित दूसरी घटना में, अलबामा के फ्लोरेंस में बिजली गिरने से एक 28 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई.
वहीं उड़ान ट्रैकिंग सेवा फ़्लाइटअवेयर के अनुसार, सोमवार रात तक 2,600 से अधिक अमेरिकी उड़ानें रद्द कर दी गईं और लगभग 7,900 उड़ानें विलंबित हुईं. रिपोर्ट के अनुसार, हर्ट्सफील्ड-जैक्सन अटलांटा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कई उड़ानें रद्द की गईं हैं.
लाखों लोग के घरों की बिजली गुलजानकारी के अनुसार फायर ब्रिगेड चीफ ने बताया कि मंगलवार सुबह तक उत्तरी कैरोलिना में एक लाख लोग, पेंसिल्वेनिया में 95 हजार और मैरीलैंड में 64 हजार लोग बिजली न होने से काफी परेशान हैं.
