पेट्रोल-डीजल के दाम जस की तस बनी हुई है. हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल (Crude oil) 63 डॉलर प्रति बैरल तक फिसल गया है, इससे उम्मीद जगने लगी है कि देश में तेल के दाम घट सकते हैं. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी इस ओर इशारा कर चुके हैं. हालांकि आज लगातार 7वें दिन भी पेट्रोल डीजल के दाम नहीं बदले हैं. मार्च में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 3 बार कटौती हुई थी.
मार्च में 61 पैसे सस्ता हुआ था पेट्रोल
मार्च महीने में पेट्रोल 61 पैसे सस्ता हुआ था और डीजल के दाम 60 पैसे घटे थे. मार्च महीने में पेट्रोल डीजल की कीमतों में 3 बार कटौती की सबसे बड़ी वजह ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कमजोरी है. कई हफ्तों से कच्चे तेल में कमजोरी दिख रही है. कच्चे तेल की कीमत 71 डॉलर प्रति बैरल की ऊंचाई से गिरकर 63 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई है. इसके पहले फरवरी में पेट्रोल-डीजल 16 बार महंगा हुआ था. हालांकि पेट्रोल-डीजल के दाम अब भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं.
Petrol की कीमत
दिल्ली में पेट्रोल लगातार 7 दिनों से 90.56 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. मुंबई में भी पेट्रोल 96.98 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. कोलकाता में पेट्रोल 90.77 रुपये है. चेन्नई में पेट्रोल 92.58 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
4 मेट्रो शहरों में Petrol की कीमतें
शहर कल का रेट आज का रेट
दिल्ली 90.56 90.56
मुंबई 96.98 96.98
कोलकाता 90.77 90.77
चेन्नई 92.58 92.58
2021 में पेट्रोल-डीजल में लगी आग
मार्च में अबतक तीन बार पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हुईं हैं, लेकिन इसके पहले फरवरी में पेट्रोल-डीजल के रेट में 16 बार बढ़ोतरी हुई थी. इससे पहले जनवरी में रेट 10 बार बढ़े थे. इस दौरान पेट्रोल की कीमत में 2.59 रुपए और डीजल में 2.61 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी. साल 2021 में अब तक तेल की कीमतें 26 दिन बढ़ाईं गई हैं. इस दौरान पेट्रोल 6.85 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. 1 जनवरी को पेट्रोल का भाव 83.71 रुपये था, आज 90.56 रुपये प्रति लीटर है. इसी तरह दिल्ली में 1 जनवरी से लेकर आज तक डीजल 7 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है. 1 जनवरी को दिल्ली में डीजल का दाम 73.87 रुपये प्रति लीटर था, आज 80.87 रुपये है.
1 साल में पेट्रोल 21 रुपये महंगा हुआ
अगर आज की कीमतों की तुलना ठीक साल भर पहले की कीमतों से करें तो 6 अप्रैल 2020 को दिल्ली में पेट्रोल का रेट 69.59 रुपये प्रति लीटर था, यानि साल भर में पेट्रोल 20.97 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. डीजल भी 6 अप्रैल 2020 को 62.29 रुपये प्रति लीटर था, यानि डीजल भी साल भर में 18.58 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है. बता दें कि 1 साल पहले इस दौरान कच्चा तेल 30 डॉलर प्रति बैरल के नीचे था.
मार्च में तीन बार कटौती को बाद भी डीजल की कीमतें आसमान पर हैं. मुंबई में डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर है, दिल्ली में डीजल 80.87 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में डीजल 83.75 रुपये प्रति लीटर है, चेन्नई में डीजल का रेट 85.88 रुपये प्रति लीटर है.
मेट्रो शहरों में Diesel के दाम
शहर कल का रेट आज का रेट
दिल्ली 80.87 80.87
मुंबई 87.96 87.96
कोलकाता 83.75 83.75
चेन्नई 85.88 85.88
खुद देखिए अपने शहर में पेट्रोल डीजल के दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल आपको सुविधा देता है कि आप अपने मोबाइल में RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें. आपके मोबाइल पर तुरंत आपके शहर में पेट्रोल और डीजल का रेट आ जाएगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको IOC आपको अपनी वेबसाइट पर देता है.
रोजाना सुबह 6 बजे बदलती हैं कीमतें
रोजाना सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और बाकी कई चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.