बांदा: यूपी में बिना हेलमेट बाइक से चलने वालों के लिए बुरी खबर है। बिना हेलमेट के अगर पेट्रोल पम्प पर तेल भरवाने जाते हैं तो उन्हें तेल नहीं दिया जाएगा। बांदा डीएम ने इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया है। डीएम के आदेश को पेट्रोल पंपों पर नोटिस के साथ चस्पा कर दिया गया है। डीएम की नोटिस के बाद अब बिना हेलमेट के पेट्रोल पंप पर पहुंच रहे बाइक सवारों को बैरंग लौटना पड़ रहा है। जिला प्रशासन के द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर पेट्रोल पंप संचालकों को बिना हेलमेट और सीटबेल्ट के आने वाले वाहन चालकों को पेट्रोल और डीजल न देने के निर्देश दिए गए हैं। जिसको लेकर पेट्रोल पंप संचालकों ने आदेश पर अमल शुरू कर दिया है। जिससे कई पेट्रोल पंपों में बाइक सवार बिना हेलमेट के पहुंचे लेकिन उन्हें कर्मचारियों ने वापस लौटा दिया। इस बीच कई वाहन चालक पेट्रोल डलवाने की जिद पर अड़े रहे।
शहर के तिंदवारी रोड स्थित इंदिरा पेट्रोल पंप में खुद कर्मचारियों की जगह संचालक रत्नेश गुप्ता निगरानी में लगे रहे। जिससे कि बिना हेलमेट किसी भी बाइक सवार को पेट्रोल न दिया जाए। संचालक और पेट्रोलियम एसोसिएशन के सचिव रत्नेश गुप्ता का कहना था कि जिम्मेदारों को सख्ती से हेलमेट का पालन करवाने के लिए चेकिंग अभियान चलाना चाहिए। जिससे की सभी हेलमेट के साथ ही पेट्रोल पंप में आएं। यहां जिसको को भी मना किया जाता है वह दोबारा इस पेट्रोल पंप में न आने की चेतावनी देता है। ऐसे में व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है।