नई दिल्ली:– Lupin Ltd ने शुक्रवार को जानकारी दी है कि कंपनी ने अमेरिका में ब्लड शुगर कंट्रोल के लिए लिराग्लूटाइड (Liraglutide) इंजेक्शन लॉन्च किया है. यह इंजेक्शन 18 mg/3 mL सिंगल-पेशेंट प्रीफिल्ड पेन में उपलब्ध होगा और इसे डाइट व एक्सरसाइज के साथ मिलाकर टाइप-2 डायबिटीज से पीड़ित वयस्कों और 10 साल से अधिक उम्र के बच्चों में ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. कंपनी ने कहा कि यह दवा Novo Nordisk की Victoza के बायोइक्विवेलेंट है, जिसकी अमेरिका में सालाना बिक्री करीब 350 मिलियन अमेरिकी डॉलर है.
Lupin के यूएस जेनेरिक्स बिजनेस के प्रेसिडेंट स्पाइरो गवारिस ने कहा “अमेरिका में लिराग्लूटाइड इंजेक्शन का लॉन्च हमारे कॉम्प्लेक्स इंजेक्टेबल्स पोर्टफोलियो को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और यह जरूरी दवाओं को मरीजों तक सुलभ बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.”
कंपनी को USFDA से रिवारॉक्साबैन (Rivaroxaban) फॉर ओरल सस्पेंशन, 1 mg/mL के लिए मंजूरी मिली है. यह दवा Janssen Pharmaceuticals की Xarelto ओरल सस्पेंशन के बायोइक्विवेलेंट है और लुपिन की छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद) फैसिलिटी में तैयार होगी. इसका इस्तेमाल 18 साल से कम उम्र के बच्चों में वीनस थ्रॉम्बोएम्बोलिज्म (VTE) के इलाज और दोबारा होने के जोखिम को कम करने के लिए किया जाएगा. साथ ही यह दवा जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित उन बच्चों में थ्रॉम्बोप्रोफिलैक्सिस के लिए भी दी जाएगी, जिनका Fontan procedure हुआ है.
पिछले महीने लुपिन को HIV संक्रमण के इलाज में इस्तेमाल होने वाली Biktarvy टैबलेट्स के जेनेरिक वर्जन के लिए भी USFDA की टेंटेटिव मंजूरी मिली थी. यह दवा नागपुर स्थित प्लांट में बनाई जाएगी. Biktarvy की अमेरिका में अनुमानित सालाना बिक्री जुलाई 2025 तक करीब 16.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर रही है. शुक्रवार, 3 अक्टूबर को लुपिन लिमिटेड के शेयर NSE पर 0.32% गिरकर ₹1,975 पर बंद हुए.