
रिपोर्टर-अरमान रज़ा सीतापुर/सरगुज़ासरगुज़ा:-राज्य शासन की जनकल्याणकारी एवं जिला प्रशासन द्वारा की जा रही विकास कार्यों पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन जनसम्पर्क विभाग द्वारा जिले के विकासखण्डों के हाट-बाजारों में किया जा रहा है। इसी कडी में शनिवार को मैनपाट विकासखण्ड के साप्ताहिक बाजार कमलेश्वरपुर में छायाचित्र प्रदर्शनी सह-सूचना शिविर का आयोजन किया गया। छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन बाजार आए ग्रामीणों के द्वारा किया गया। इस दौरान ग्रामिणों को जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित जनमन, सम्बल सहित अन्य प्रकाशन सामग्री का वितरण भी किया गया।
कमलेश्वरपुर की सरपंच श्रीमती सविता मांझी, उपसरपंच श्री रजनीश पाण्डेय ने छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि सुपोषण अभियान से कुपाषण मुक्ति हेतु राज्य शासन द्वारा बेहतर प्रयास किया जा रहा है। इसी प्रकार गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालकों को अतिरिक्त आमदनी मिल रही है।
इस दौरान पंच श्री शंकर मांझी, श्री दामोदर यादव, श्री शंकर यादव, श्री मुबारक खान, श्री एहसान खान सहित अन्य जनप्रतिनिधी एवं ग्रामीणजन मौजुद थे।
छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से छत्तीसगढ़ शासन के महत्वाकांक्षी योजनाए नरवाए गरवाए घुरवा एवं बाड़ी योजनाए समर्थन मूल्य पर धान खरीदीए गोधन न्याय योजनाए लघुवनोपज की खरीदीए राजीव गांधी किसान न्याय योजना मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान सहित विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का आकर्षक छायाचित्र के द्वारा प्रदर्शित किया गया है।