रायपुर, 27 मार्च। औद्योगिक क्षेत्र सरोरा में सार्थक इस्पात में मंगलवार सुबह हुए हादसे में एक और मजदूर की मौत हो गई है, वहीं 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सार्थक इस्पात में एक गैसी फायर से बड़ा ब्लास्ट हुआ था जिसमें वहां कार्यरत मजदूरों में से एक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई था और 7 से 8 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये थे। घायल मजदूरों में से एक की आज सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं कंपनी के पास मृतकों का कोई रिकॉर्ड नहीं है।

उक्त घटना के विरोध में फैक्ट्री मालिक के खिलाफ गिरफ्तारी की मांग और पीडित मजदूरों के हक में मुआवजा देने को लेकर भारतीय क्रांति सेना ने मोर्चा संभाला हुआ है। भारतीय क्रांति सेना के जिला अध्यक्ष विपिन चौबे ने बताया कि यह हादसा फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही से घटित हुई है, जिस दिन यह हादसा हुआ उस समय तक फैक्ट्री मालिक और ठेकेदार का अता पता नहीं था।