मध्यप्रदेश:- चिलचिलाती गर्मी, तपती धूप से जल्द ही राहत मिलने वाली है. जून के अंत में कई राज्यों में मानसून आ जाता है. बारिश के मौसम में पेड़ लगाना न सिर्फ पर्यावरण के लिहाज से अच्छा है बल्कि ये आपके जीवन को भी प्रभावित करता है.
शास्त्रों के अनुसार ग्रहों के अनुसार पेड़ लगाने पर कुंडली में उस ग्रह की अशुभता दूर होती है. साथ ही किसी काम में बाधा भी नहीं आती. ग्रह दोष शांत होते हैं. ज्योतिष शास्त्र में हर ग्रह, राशि व नक्षत्र के वृक्ष हैं। इन्हें लगाने से फायदा होता है. जानें ग्रह और नक्षत्र के अनुसार कौन सा पेड़ लगाना शुभफलदायी होगा.
यह पौधे सभी राशियों के लिए शुभ
नागचंपा, अशोक, जूही, अर्जुन, नारियल आदि के पौधे या पेड़ लगाना सभी राशियों के लिए शुभ माना जाता है.
ग्रहों के अनुसार पेड़ – पौधे
सूर्य : मदार का पेड़.
चंद्र : पलाश या पोस्त का पेड़.
मंगल : नीम, ढाक या खैर का पेड़.
बुध : अपामार्ग का पेड़, केला या चौड़े पत्ते के पौधे.
गुरु : पारस पीपल, पीपल या केले का पेड़.
शुक्र : मूलर का पेड़, कपास का पौधा और बेलदार पौधे जैसे मनी प्लांट.
शनि : शमी का पेड़, कीकर, आक, खजूर भी है.
राहु : दूर्वा घास, नारियल का पेड़ या चंदन का पेड़.
केतु : कुशा का पेड़, इमली का पेड़, तिल के पौधे और केले के पेड़.
नक्षत्र अनुसार लगाएं पौधे
अश्विनी के लिए कोचिला
भरणी के लिए आंवला
कृतिका के लिए गुलहड़
रोहिणी के लिए जामुन
मृगशिरा के लिए खैर
आर्दा के लिए शीशम
पुनर्वसु के लिए बांस
पुष्य के लिए पीपल
अश्लेषा के लिए नागकेसर
मधा के लिए बट
पूर्वा के लिए पलाश
उत्तरा के लिए पाकड़
हस्त के लिए रीठा
चित्रा के लिए बेल
स्वाती के लिए अर्जुन
विशाखा के लिए कटैया
अनुराधा के लिए भालसरी
ज्येष्ठा के लिए चीर
मूल के लिए शाल
पूर्वाषाढ़ के लिए अशोक
उत्तराषाढ़ के लिए कटहल
श्रवण के लिए अकौन
धनिष्ठा के लिए शमी
शतभिषा के लिए कदम्ब
पूर्वाभाद्रपद के लिए आम
उत्तराभाद्रपद के लिए नीम
रेवती नक्षत्र के लिए महुआ पेड़.
