कोरिया:- छत्तीसगढ़ में बीजेपी की साय सरकार के दौरान लगातार पीएम आवास योजना का विस्तार हो रहा है. सरगुजा में भी इस योजना से हितग्राहियों को फायदा हो रहा है. साय सरकार ने सरेंडर कर चुके नक्सलियों और नक्सल पीड़ितों को भी पीएम आवास योजना देने का ऐलान किया था. उसके बाद बस्तर में भी इस योजना का तेजी से विस्तार हो रहा है. अब सरगुजा के कोरिया से खबर है कि यहां 479 परिवारों को पीएम आवास योजना का लाभ मिलने जा रहा है.
मोर आवास मोर अधिकार का असर: प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत प्रदेश के 51 हजार परिवारों को 13 मई को उनके सपनों का घर मिलेगा. इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान अम्बिकापुर में आयोजित मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को नया घर मिलेगा. वे इस दिन गृह प्रवेश करेंगे. सीएम साय और शिवराज सिंह चौहान हितग्राहियों को शुभकामनाएं देंगे.
कोरिया में कितने लोगों को मिलेगा नया घर?: पीएम आवास योजना के तहत कोरिया में 779 लोगों को नया घर मिलेगा. इनमें बैकुंठपुर जनपद पंचायत के 298 और सोनहत जनपद पंचायत के 181 परिवार शामिल हैं.
जिले में पीएम आवास योजना की स्थिति: जिले में पीएम आवास योजना की स्थिति की बात करें तो साल 2024-25 में कुल 9007 आवासों की स्वीकृति दी गई है. इसमें कुल 8,478 लाभार्थियों को योजना की पहली किस्त मिली है. 4,124 हितग्राहियों को योजना की दूसरी किस्त जारी हो चुकी है.
26 हजार परिवारों का हुआ सर्वेक्षण: कुल 1748 आवास का निर्माण पीएम आवास योजना के तहत पूरा हो चुका है. बीते 14 महीने में कोरिया जिले में कुल 5548 आवासों का निर्माण कार्य पूरा किया गया है. आवास प्लस सर्वे की बात करे तो जिले में 2.0 आवास प्लस सर्वे के तहत 26,000 परिवारों का सर्वेक्षण किया गया है. इस तरह कोरिया जिले में पीएम आवास योजना के तहत लोगों को और फायदा होने जा रहा है.