नई दिल्ली:- भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दो दिवसीय रूस पहुंच चुके हैं। दो दिवसीय को हो रहे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन रूस के कज़ शहर में हो रहा है। कज़ान पहुंचने पर पीएम मोदी का शानदार स्वागत हुआ। पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति और अपने अच्छे दोस्त व्लादिमीर पुतिन से भी मुलाकात की और दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय मीटिंग भी की। इस मीटिंग में भारत-रूस के मज़बूत संबंधों के साथ ही मोदी-पुतिन की मज़बूत दोस्ती भी दिखी। आज इस सम्मेलन के दूसरे दिन पीएम मोदी अपने पड़ोसी देश के राष्ट्रपति से मुलाकात करने वाले हैं।
पीएम मोदी और जिनपिंग की होगी मुलाकात
पीएम मोदी आज चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे। इस दौरान दोनों नेता द्विपक्षीय मीटिंग भी करेंगे। गौर करने वाली बात यह भी है कि भारत और चीन के बीच LAC पर गश्त व्यवस्था पर समझौते के दो दिन बाद पीएम मोदी और जिनपिंग मिल रहे हैं। भारत और चीन LAC गश्त व्यवस्था पर एक समझौते पर पहुंच गए हैं, जिससे मई 2020 से पहले की स्थिति वापस आ सकेगी और बॉर्डर पर दोनों देशों के बीच स्थिति सामान्य हो सकेगी।
5 साल बाद पहली मीटिंग
पीएम मोदी और जिनपिंग आज 5 साल बाद पहली बार मीटिंग करने जा रहे हैं। इससे पहले 13 नवंबर, 2019 को ब्राज़ील में दोनों नेताओं के बीच आखिरी बार द्विपक्षीय मीटिंग हुई थी। जून, 2020 को पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में दोनों देशों के सैनिकों की झड़प के बाद भारत और चीन के बीच तनाव पैदा हो गया था और उसके बाद से अब तक दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय मीटिंग नहीं की। लेकिन आज ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में वो होने जा रहा है जो पिछले 5 साल में नहीं हुआ।
