नई दिल्ली:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मन की बात कर रहे हैं. उनके इस चर्चित कार्यक्रम का आज 120वां एपिसोड है. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी अपने मन की बात करते हैं. इस दौरान वह देश की प्रगति में सहायक लोगों की प्रेरणादायक बातों को साझा करके युवाओं को प्रोत्साहित करने का प्रयास करते हैं. उनके इस कार्यक्रम को लोग देश विदेश में तन्मयता से सुनते हैं.
मन की बात के 120वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आज चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. आज से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. इसी दिन से भारतीय नववर्ष भी शुरू हो रहा है. इसी दिन विक्रम संवत 2082 की भी शुरुआत हो रही है. देशवासियों को चैत्र नवरात्रि की बधाई दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘गर्मियों के दिन लंबे होते हैं और बच्चों के पास इस दौरान करने के लिए बहुत कुछ होता है. यह समय अपने हुनर को निखारने के साथ-साथ कोई नया शौक पालने का भी है. इन छुट्टियों में आपके पास स्वयंसेवी गतिविधियों और सेवा कार्यों से जुड़ने का भी अवसर है. अगर कोई संगठन, स्कूल या सामाजिक संस्था या विज्ञान केंद्र ऐसी ग्रीष्मकालीन गतिविधियों का आयोजन कर रहा है, तो उसे माय हॉलिडे के साथ जरूर शेयर करें.