नई दिल्ली:- पीएम मोदी ने एनडीए की बैठक में ट्रेलर दिखा दिया है कि वह आज राहुल गांधी पर पलटवार करने का कोई मौका नहीं छोड़ेंगे. आज शाम में जब वह अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देंगे तो राहुल गांधी केंद्र में होंगे. पीएम मोदी राहुल गांधी के सभी सवालों का जवाब देंगे और विपक्ष को जमकर सुनाएंगे.
एनडीए की बैठक में पीएम मोदी ने गांधी परिवार को लपेटा
सूत्रों की मानें तो एनडीए संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि गांधी परिवार ये सहन नहीं कर पा रहा है कि उनके परिवार के बाहर कोई प्रधानमंत्री कैसे बन सकता है. इसलिए अब उनके व्यवहार में गुस्सा और फ्रस्ट्रेशन दिखाई दे रहा है. एक चाय वाला तीसरी बार प्रधानमंत्री बन गया, ये वो पचा नहीं पा रहे हैं. पीएम ने एनडीए की मीटिंग कहा कि गांधी परिवार ने सिर्फ अपने परिवार को आगे बढ़ाया और हमने देश के सभी पीएम को सम्मान दिया, इसलिए पीएम म्यूजियम जाएं और देखें.