नई दिल्ली:– प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को देशवासियों को संबोधित किया। राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में पीएम मोदी ने देश वासियों को नवरात्रि और दशहरा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सोमवार के सूर्योदय के साथ बचत उत्सव की शुरुआत होने वाली है।
राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि कल यानी सोमवार से से शक्ति की उपासना का पर्व नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। इसके लिए उन्होंने देशवासियों को शुभकानाएं देते हुए कहा कि पहले दिन से भारत आत्मनिर्भर अभियान के लिए बड़ा कदम बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि नवरात्रि के प्रथम दिवस सूर्योदय के साथ ही नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म लागू हो जाएंगे।
गरीबों-किसानों और महिलाओं को फायदा
पीएम मोदी ने कहा कि कल से देश में जीएसटी बचत उत्सव में शुरू होने वाला है। जिसके चलते आपकी बचत बढ़ेगी और आसानी से चीजों को खरीदने में सहूलियत मिलेगी। उन्होंने कहां कि गरीब, मध्यम वर्ग, किसान, महिलाएं, सभी को इस बचत उत्सव का बहुत बड़ा फायदा होने वाला है।