नई दिल्ली। संसद के विशेष सत्र के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट बैठक शुरू हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, आज शाम 6:50 बजे केंद्रीय कैबिनेट की बैठक शुरू की गई है। यह बैठक एनेक्सी बिल्डिंग में हो रही है। माना जा रहा है कि पीएम मोदी इस कैबिनेट बैठक में विशेष सत्र के दौरान पेश किए जाने वाले बिलों को लेकर चर्चा कर सकते हैं और कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। इस बीच कयास तेज हो गए हैं कि पीएम मोदी की कैबिनेट बैठक में महिला आरक्षण विधेयक को लेकर चर्चा हो सकती है और सरकार की सूची में यह शामिल हो सकता है। हालांकि, सरकार की ओर से अब तक इस पर कुछ नहीं कहा गया है। हालांकि, अटकलें है कि विशेष सत्र के दौरान सरकार चौंकाने वाला फैसला ले सकती है। ऐसे में कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल हरकत में आ गए हैं।
