
नई दिल्ली, 14 फरवरी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएसएलवी-सी52 मिशन के सफल प्रक्षेपण पर देश के अंतरिक्ष वैज्ञानिकों को बधाई दी है।
श्री मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, “ पीएसएलवी-सी52 मिशन के सफल प्रक्षेपण पर हमारे अंतरिक्ष वैज्ञानिकों को बधाई। ईओएस-04 उपग्रह कृषि, वानिकी और वृक्षारोपण, मिट्टी की नमी और जल विज्ञान के साथ-साथ बाढ़ मानचित्रण के लिए सभी मौसमों में उच्च गुणवत्ता वाली तस्वीरें प्रदान करेगा।”
गौरतलब है कि भारतीय अंतरिक्ष एवं अनुसंधान संगठन ने आज ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी-सी52) के जरिये चौथे पृथ्वी अवलोकन उपग्रह ‘ईओएस-04’ का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया। ईओएस-04 के साथ दो अन्य उपग्रहों का भी प्रक्षेपण किया गया, जिन्हें पृथ्वी से लगभग 529 किमी ऊपर सूर्य-तुल्यकालिक कक्षा में रखा गया है।