भोपाल: मध्यप्रदेश के 66 वें स्थापना पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्य की जनता का बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।
श्री मोदी ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा ‘मध्यप्रदेश के लोगों को राज्य के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई। मेरी कामना है कि प्राकृतिक संसाधन और कला-संस्कृति से समृद्ध यह प्रदेश यूं ही निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे।’
इसके साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने अपने ट्वीट में कहा ‘मध्यप्रदेश अनेक शूरवीरों और महापुरुषों की पावन धरा है, जिन्होंने मातृभूमि के लिए अपना सर्वस्व अर्पण कर दिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश समृद्धि की ओर निरंतर अग्रसर है। आज राज्य के स्थापना दिवस पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।’
केन्द्रीय गृह मंत्री श्री शाह ने भी अपने ट्वीट के जरिए मध्यप्रदेश के स्थापना की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा ‘भारत का दिल कहे जाने वाला मध्यप्रदेश धर्म व संस्कृति की एक ऐसी भूमि है जिसने अपने परिश्रम से पूरे देश को गौरवान्वित किया है। कृषि कल्याण से लेकर गरीब कल्याण तक अंत्योदय के पथ पर अग्रसर राज्य के सभी निवासियों को व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं।’
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री मोदी, श्री नड्डा और श्री शाह के मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर बधाई एवं शुभकामनाएं देने पर प्रदेश की जनता और अपनी ओर से आभार जताया है।