दिल्ली:- इस बार भाई से स्पेशल गिफ्ट मांगा है और साथ ही 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का भी जिक्र किया है जो पीएम मोदी के लिए बहुत अहम माना जा रहा है मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तानी बहन कमर मोहसिन शेख ने उनके लिए राखी भेजी है इसके साथ ही उन्होंने साल 2024 में होने वाले आम चुनाव के लिए भी शुभकामनाएं दी हैं उनकी बहन कमर मोहसिन ने कहा है कि इस बार उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह पीएम मोदी से मिल सकेंगी उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि वह इस बार मुझे दिल्ली बुलाएंगे कमर शेख ने भारत आने को लेकर कहा कि मैंने सारी तैयारी कर ली है यह राखी मैंने खुद सिल्क रिबन के साथ कढ़ाई वाले डिजाइनों से बनाई है । पीएम मोदी को पत्र लिखा और उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना की है । साथ ही 2024 के चुनाव के लिए शुभकामनाएं दी हैं । उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि वह तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे । क्योंकि वह इसके हकदार हैं । उनमें वे सभी गुण हैं जो एक अच्छे प्रधानमंत्री में होने चाहिए