गौरेला पेंड्रा मरवाही, 24 फरवरी। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.2 क्विंटल तांबा, 15 क्विंटल एल्मुनियम एवं इलेक्ट्रॉनिक स्क्रब, लगभग 1.5 टन कबाड़ गेहूं धान के बीच छिपा परिवहन करते हुए जब्त किया, घटना में प्रयुक्त वाहन स्वराज माजदा सीजी 04 जेसी 7467 जप्त। दो आरोपी कबाड़ी सहित गिरफ्तार वहीं 1 आरोपी अभी भी फरार है। जिसके तलाश जारी है।
पुलिस अधीक्षक जीपीएम के द्वारा सोमवार को अपराध समीक्षा बैठक के दौरान अवैध कार्य करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिए थे।

निर्देश के परिपालन में सभी प्रभारी सूचना संकलन हेतु बीट प्रभारियों को सक्रिय किये। इसी दौरान चौकी प्रभारी कोटमी सहायक उपनिरीक्षक चंदन सिंह को सूचना मिली थी एक स्वराज माजदा जिसका नंबर सीजी 04 जेसी 7467 है बैकुंठपुर से अवैध कबाड़ लोड कर बिलासपुर जाने के लिए निकली है जिसमें तांबा एवं एलमुनियम है। उक्त सूचना से कोटमी चौकी प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशोक वाडेगावकर के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी कोटमी की टीम के द्वारा नाकाबंदी कर स्वराज माजदा को रोका गया जो चालक अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गया।स्वराज माजदा को चेक किया गया जिसमें 1.2क्विंटल तांबा व 15 क्विंटल एल्मुनियम व इलेक्ट्रॉनिक्स स्क्रब भरा हुआ पाया गया। आरोपियों के द्वारा कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाने से चौकी कोटमी में इस्तगासा धारा 41(1-4) / 379 भादवि आरोपियों यासीन खान पिता अब्दुल कादिर खान 33 साल निवासी बैकुंठपुर डबरी पारा एवं नवरत्न साहू पिता रामवृक्ष साहू उम्र 41 साल बैकुंठपुर कुल्हारी पारा के विरुद्ध कायम कर उक्त माल मशरूका एवं स्वराज माजदा को जप्ती उपरांत गिरफ्तार किया गया है।