
दो प्रकरण में 12 kg गांजा, एक होंडा मोटरसाइकिल,कुल कीमती 1,60,000 जप्त, जीपीएम पुलिस की कार्यवाही
मरवाही, 13 मार्च। थाना प्रभारी मरवाही को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सिवनी का बारे लाल सुमेर चलचली मोड़ के पास परासी रोड में पेंड के पास एक बोरा जिसमे कुछ रखा है को रख कर रोड किनारे खड़ा है। मुखबिर ने गांजा होने की पूर्ण संभावना जाहिर किया। इसी प्रकार दूसरी मुखबिर सूचना भी प्राप्त हुई कि एक होंडा मोटरसाइकिल CG10 AT 2393 सवार सधवानी से कोतमा, धनपुर-पीपरडोल वाली रोड से होकर गांजा लेकर बिक्री के लिये जा रहा है।
थाना प्रभारी मरवाही के द्वारा उक्त सूचना से पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार को अवगत कराया गया। त्वरित कार्यवाही के निर्देश प्राप्त होने पर वैधानिक औपचारिकता पूरी कर आरोपियों की घेराबंदी हेतु थाना प्रभारी मरवाही की दो टीम द्वारा पीपरडोल में नाकाबंदी एवं चलचली तिराहा के पास रेड किया गया।
मुखबिर के बताए अनुसार हुलिया एवं गवाहों के द्वारा बारेलाल को दस्तयाब करने पर पास में रखे बोरे की तलाशी पर पांच किलोग्राम गांजा कीमत 50000 पाया गया जो विधिवत कार्यवाही कर थाना मरवाही में अपराध क्रमांक 38/21 धारा 20(बी) एनडीपीएस कायम किया गया ।
दूसरे प्रकरण में ग्राम पीपरडोल तिराहा के पास थाना मरवाही की टीम नाकाबंदी कर संदेही मोटरसाइकिल सवार के आने पर रोककर तलाशी ली गई जो एक बोरी पर 7.100 किलोग्राम गांजा पाया गया। आरोपी पुन्नूलाल राठौर निवासी सधवानी से उक्त मादक द्रव्य कीमत 71000 रुपये एवं मोटरसाइकिल कीमत 40000 रुपये जप्त कर वैधानिक कार्यवाही उपरांत थाना मरवाही में अपराध क्रमांक 39/21 धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट कायम किया गया।
दोनों प्रकरण के आरोपी बारेलाल सुमेर पिता बाबूलाल सुमेर निवासी सिवनी थाना मरवाही एवं पुन्नूलाल राठौर पिता मोहित राठौर निवासी साधवानी थाना गौरेला को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है। संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी मरवाही प्रवीण द्विवेदी, उप निरीक्षक उमराव सिंह नेताम,सहा उप निरीक्षक अरविंद मिश्रा, आरक्षक सतपुरन, महेंद्र परस्ते, इंद्रपाल आर्मो का विशेष योगदान रहा।
विदित हो कि 2021 में जीपीएम पुलिस के द्वारा गांजा/नशा खोरी के खिलाफ अभियान छेड़कर लगातार कार्यवाही की जा रही है औऱ सिलसिले वार ये दोनों मिला कर इस वर्ष की आठवीं कार्यवाही है। ये अभियान लगातार जारी रहेगा।