कोरबा, 28 दिसंबर। हरदीबाजार पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भिलाईबाजार में 25 दिसंबर की देर शाम घटित कथित नर्स अपहरण मामले के पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस अपहरण में शामिल 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है,जल्द ही जिला पुलिस पूरे मामले खुलासा करेगी।
मालूम हो कि हरदीबाजार पुलिस चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम भठोरा में निवासरत बेवा ओम साहू 40 वर्ष भिलाईबाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नर्स के पद पर पदस्थ है। शनिवार को रात करीब आठ बजे घर से अपनी स्कूटी क्रमांक सीजी 12 बीबी 9357 में अस्पताल ड्यूटी जाने निकली। अभी वह अस्पताल के ठीक सामने पहुंची थी कि बिना नंबर की एक स्कार्पियो उसके पीछे पहुंची और उसमें उतरे दो बदमाश रास्ता रोक कर नर्स को स्कूटी से नीचे उतारे और हाथ खींच कर स्कार्पियो में जबरदस्ती बैठा कर अपहरण कर ले गए। इस घटना को अस्पताल में मौजूद कर्मचारियों व अन्य लोगों ने देखा। कुछ लोग चिल्लाते हुए स्कार्पियों का पीछा करने का प्रयास किए, पर देखते ही देखते अपहरणकर्ता लोगों की आंखो से ओझल हो गए।