बेंगलुरु: बेंगलुरु में पांच संदिग्ध आतंकियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने देशद्रोही गतिविधियों में शामिल होने के शक में ये गिरफ्तारियां की हैं. सीसीबी ने केंद्रीय खुफिया विभाग के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में पांच संदिग्धों को पकड़ा है. उनके पास से विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है. सिसिबी ने सीआइडी के साथ मिलकर एक ज्वाइंट ऑपरेशन में जुनैद, सोहेल, उमर समेत 5 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. मोबाइल फोन समेत उनका सामान जब्त कर लिया गया है. फिलहाल सीसीबी सभी संदिग्धों से गहन पूछताछ कर रही है. उन्हें शक है कि इन संदिग्धों के साथ 2 और संदिग्ध जुड़े हुए हैं.
पुणे पुलिस ने दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. दोनों गिरफ्तार आतंकियों के नाम इमरान खान और मोहम्मद यूनुस साकी हैं. पुणे पुलिस के सूत्रों के मुताबिक दोनों आतंकी एनआईए के मध्य प्रदेश के एक केस में वॉन्टेड हैं. दोनों के ऊपर 5-5 लाख का इनाम था. एक संदिग्ध आतंकी भागने में कामयाब रहा.