̊
̊
̊
गुवाहाटी: असम पुलिस ने कांग्रेस विधायक आफताब उद्दीन मोल्ला को मंदिरों और नामघरों पर उनकी कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए गिरफ्तार किया है। उनकी टिप्पणियों से राज्य में बड़ा विवाद पैदा हो गया है।
̊
̊
पुलिस ने बुधवार को बताया कि मोल्ला को मंगलवार रात उनके घर से गिरफ्तार किया गया। उन्हें दिसपुर थाना ले जाया गया जहां गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त दिगंता बोरा ने उनसे पूछताछ की। आफताब उद्दीन मोल्ला असम के जलेश्वर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं।