मामले का संक्षिप्त विवरण थाना सिविल लाईन बिलासपुर से थाना लोरमी को सूचना प्राप्त हुई कि लोरमी क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की के साथ ग्राम बिंदावल,खुड़िया निवासी मुकेश श्याम ने अनाचार किया है,जिससे नाबालिग लड़की गर्भवती हो गई है कि सूचना पर थाना लोरमी में अपराध क्रमांक 851/22 धारा 366,376, भादवि 4, 6 पॉक्सो एक्ट तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
प्रकरण में विवेचना दौरान लोरमी पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए चार घंटे के भीतर आरोपी मुकेश श्याम को ग्राम कंठमुड़ा चौकी जूनापारा बिलासपुर में दबिश देकर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी में सउनि विजय सिंह राजपूत,प्र आर बलराज सिंह,केशव मरकाम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।