नारायणपुर, 24 फरवरी। नारायणपुर जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है 23 फरवरी को नाबालिक युवती के पिता ने फरसगांव थाने में अपनी बेटी के साथ हुए दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए फरसगांव पुलिस ने आरोपी युवक को 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया और आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर युवक को न्यायालय पेश किया । बताया जा रहा है कि फरसगांव थाना क्षेत्र के गांव की युवती शादी में गोटाबेनुर गई हुई थी जहां पर आरोपी युवक मंगल वड्डे जबर्दस्ती युवती को जंगल की ओर ले गया और युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और युवती को घटना की जानकारी किसी को नही बताने की धमकी दी जिसके बाद युवती ने घटना की बात किसी को नही बताई लेकिन जब युवती का गर्भ ठहर गया तब युवती ने परिजनों को घटना की जानकारी दी जिसके बाद परिजनों ने फरसगांव थाना में युवती के साथ दुष्कर्म की घटना की रिपोर्ट दर्ज कराया ।

थाना प्रभारी मनोज सिंग ने बताया कि फरसगांव थाना क्षेत्र के गांव के युवती के पिता ने 23 फरवरी को पुत्री के साथ दुष्कर्म होने की घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस अधीक्षक व अतरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्ग निर्देशन पर टीम बनाकर मामले की विवेचना कर आरोपी युवक मंगल वड्डे को गोटाबेनुर गिरफ्तार पहुची ओर आरोपी की गिरफ्तारी 24 घंटे के अंदर करके आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर धारा 363 ,376 आईपीसी 4,6 पोक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही की गई और आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया । उक्त कार्यवाही में फरसगांव थाना के सहायक उपनिरीक्षक संतोष मानकर , आरक्षक जागेश्वर नेताम , विष्णु कमेटी , विजय नेताम शामिल थे ।