महासमुंद, जिले के सरायपाली थाना पुलिस की टीम ने पीडीएस राशन की अवैध बिक्री के लिए पिकअप में ले जाते एक पिकअप चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पिकअप में से 30 क्विंटल चावल जब्त किया है। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वस्तु अधिनियम की धारा 3,7 के तहत कार्रवाई की है।
बता दें कि सरायपाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पिकअप वाहन में पीडीएस के चावल की अवैध बिक्री करने गुपचुप तरीके से ले जाया जा रहा है। जिसे सरायपाली मुख्य मार्ग पर पुलिस ने पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपी का नाम तुकाराम पटेल 30 वर्ष है।