भिण्ड। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के अमायन थाना क्षेत्र में देशी हथियारों की खरीद-फरोख्त के मामले में पुलिस ने आज दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से छह देशी बंदूक और पांच कारतूस बरामद किए।
अमायन के उपनिरीक्षक शिवप्रताप सिंह बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर जिले के गोरमी के हीरापुर निवासी कृपाल नरवरिया और रामगोपाल नरवरिया को अमायन इलाके के आंसों गांव में स्थित राम जानकी मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया है। यहाँ दोनों बदमाश हथियार खरीददार के आने का इंतजार कर रहे थे। दोनों के पास से 6 देशी बंदूके और 5 जिंदा कारतूस मिले हैं।
उन्होंने बताया कि गोरमी थाना क्षेत्र के हीरापुरा निवासी पारथ नरवरिया हथियाराें का तस्कर है। यह उत्तरप्रदेश के मैनपुरी से अवैध हथियारों को भिण्ड एवं आसपास के जिलों में सप्लाई करता है। दोनों तस्करों की गिरफ्तारी के समय मुख्य आरोपी पारथ खरीददार को लेने गया था। हथियारों को बदमाश 30 हजार कीमत में बेचने आए थे।