धरमजयगढ़, 11 फरवरी । शराबियों पर लगाम कसने छाल पुलिस लगातार उन स्थानों पर शराबियो की धरपकड़ कर रही है जहां लोगो का हमेशा आवागमन रहता है।और इसी क्रम में सार्वजनिक स्थान पर शराब पी रहे तीन लोगों पर छाल पुलिस ने कार्यवाही की है।
आपको बता दें कि माइनर एक्ट की कार्यवाही पर निकली छाल पुलिस गडइनबहरी की ओर रवाना हुई थी।तो आम जगह पर कमल सिंह राठिया पिता कुमार सिंह राठिया उम्र 32 वर्ष निवासी छाल गड़इनबहरी के पास सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन कर रहा था इसी तरह राजेंद्र कुमार श्रीवास पिता स्व अजित राम श्रीवास उम्र 45 वर्ष निवासी छाल तथा बीरबल श्रीवास पिता सहीस राम श्री वास उम्र 26 वर्ष वृंदावन बोकरामुड़ा छाल चौक पर मेन रोड के किनारे आम जगह पर शराब पी रहे थे उक्त सभी शराबियों पर छाल पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत धारा 36 च का केस दर्ज किया है।