
मेरठ के लाल कुर्ती क्षेत्र अंतर्गत मैदा मोहल्ले में शनिवार शाम महिला से कुंडल लूट का प्रयास करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में धर दबोचा। शनिवार शाम 5 बजे बाइक सवार दो बदमाशो द्वारा कुंडल लूटने की घटना को अंजाम दिया गया था, जिससे संबंधित एक वीडियो भी वायरल हो गया। घटना को गंभीरता से लेते हुए अनावरण करने के लिए थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई।टीम द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और सीसीटीवी की मदद से बदमाशों को शहर के बुचड़ी रोड के पास घेर लिया।
खुद को घिरा देखकर बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में की गई फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। बदमाशों के नाम शिवम और सचिन हैं जिनके द्वारा घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। पुलिस ने घायल लालकुर्ती छोटा बाजार में शनिवार शाम बाइक सवार दो बदमाशों ने बुजुर्ग महिला संतोष देवी के दोनों कुंडल लूट लिए। इसके बाद पोती रिया ने साहस दिखाया और बदमाशों से भिड़ गई। उसने बदमाशों को सड़क पर गिरा दिया और उनसे एक कुंडल भी वापस ले लिया, लेकिन मौका पाते ही बदमाश फरार हो गए।
मैदा मोहल्ला छोटा बाजार निवासी वरुण ने बताया कि उनकी ताई संतोष देवी (80) निवासी तिबड़ा रोड मोदीनगर शनिवार शाम 5 बजे अपनी पोती रिया (22) के साथ उनके घर आ रही थीं। दोनों ई-रिक्शा से छोटा बाजार उतरने के बाद घर की ओर पैदल आ रही थीं। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश आए और संतोष देवी के कानों पर झपट्टा मारते हुए दोनों कुंडल लूट लिए। इससे महिला के दोनों कान फट गए। यह देख पोती रिया बदमाशों से उलझ गई।