रायगढ़, 19 जनवरी। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के सरिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक घर से 110 नग प्रतिबंधित कफ सीरप जप्त किया है।
सरिया थाना निरीक्षक के के पटेल ने बताया कि विकास मेहर नाम के व्यक्ति द्वारा घर पर अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली कफ सिरफ रखा गया था। इसे नशे के तौर पर प्रयोग करने वालों को बेचा जा रहा था। घर पर कल छापे के दौरान प्रतिबंधित कप सीरप की 110 शीशियां बरामद की गईं। आरोपी विकास मेहर को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर अदालत केे आदेश के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।