हैदराबाद। घटना हनमकोंडा जिले के गुंडला सिंगाराम की है। पुलिस के अनुसार, कांस्टेबल ए. प्रसाद ने सास कमलम्मा के साथ तीखी बहस के दौरान उन्हें गोली मार दी। जिस वजह से कमलम्मा की मौके पर ही मौत हो गई।
महिला के परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों ने ए. प्रसाद को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद उन्होंने उसे पुलिस को सौंप दिया। कांस्टेबल पेद्दापल्ली जिले के कोटापल्ली पुलिस स्टेशन में कार्यरत था। करीब 15 साल पहले उसकी शादी गुंदला सिंगाराम निवासी रमादेवी से हुई थी।
दंपति के दो बच्चे हैं। हालांकि, वैवाहिक विवाद के कारण कांस्टेबल की पत्नी पिछले तीन साल से अपने माता-पिता के साथ रह रही थी। गुरुवार को प्रसाद ससुराल आया था। चार लाख रुपये के कर्ज को लेकर उसकी अपनी सास से तीखी बहस हुई।
गुस्से में आकर उसने रिवॉल्वर निकालकर उन पर दो गोलियां चला दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।