कोरबा /पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर लगातार पुलिस द्वारा अवैध कारोबार पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है। इसी कड़ी में अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए अवैध गांजा,शराब एवं नशीली पदार्थ विरूद्ध सख्ति से कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही किया गया है।
चंद्रपाल खांडे सहायक उप निरीक्षक चौकी प्रभारी चैतमा के नेतृत्व में पुलिस द्वारा हाथ भट्टी निर्मित कच्ची महुआ अवैध शराब पर कार्यवाही करते हुए राजकुमार कंवर पिता सूर्यभान निवासी बभनी से कच्ची महुआ शराब एवं बिक्री का पैसा जप्त कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।
संपूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी चंद्रपाल खंडे सहायक उप निरीक्षक टीम के द्वारा आगे भी अवैध कारोबार पर पूर्णतः लगाम लगाने के लिए संगठित अपराधों के खिलाफ लगातार आगे भी कार्यवाही की जावेगी।