
बिनोद गुप्ता सूरजपुर छत्तीसगढ़ की रिपोर्ट
डीएवी पब्लिक स्कूल जरही में
जिला सूरजपुर के प्रतापपुर एसडीओपी श्री अनमोल सिंह, ढिल्लों डीएसपी नंदनी ठाकुर ,एवं प्रशिक्षण डीएसपी मनीषा कुर्रे, तथा थाना प्रभारी श्री शरद चंद्रा, के द्वारा विद्यार्थियों को एवं शिक्षकों को वर्तमान में घटित अपराधों एवं महिला संबंधी अपराध एवं नाबालिगों बच्चे बच्चियों विद्यार्थियों को वाहन न चलाने हेतु समझाइश दिया गया तथा वर्तमान में साइबर ठगी एवं फेसबुक इंस्टाग्राम तथा व्हाट्सएप फेसबुक के द्वारा लोग भ्रामक आए दिन ठगी का शिकार हो जाते हैं

कोई लॉटरी के बहाने तो कोई ऑनलाइन फ्रेंडशिप के बहाने महिलाएं लड़कियों को अपने झांसे में लेकर गलत काम अंजाम देते हैं और लोग भोले भाले कुछ लोग झांसे में आ भी जाते हैं अपनी गाढ़ी कमाई एक झटके में गवा देते हैं ओटीपी के बहाने कई मोबाइल में मैसेज और कॉल आते हैं जिसमें लोग आए दिन ठगी का शिकार हो जाते हैं इस पर भटगांव थाना प्रभारी सरद चंद्रा एक अच्छी पहल की है और स्कूल के माध्यम से जन जागरूकता लाने की कोशिश की है उम्मीद है ऐसे जन जागरूकता से लोगों को इससे फायदा मिलेंगी। इस जन चौपाल में स्कूल के प्रिंसिपल मैडम और सभी स्कूल के शिक्षक,मैडम ,ने सहयोग किये।