राजधानी रायपुर के एक रसूखदार परिवार के अमलेश्वर में स्थित फार्म हाउस में पुलिस ने आज छापा मारा तथा वहां पर चल रहे जुआ सट्टे के कारोबार का भंडाफोड़ किया।
समझा जा रहा है कि चूंकि जुआरी बड़े घरों से जुड़े हुए थे इसलिए पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया और रफा-दफा कर दिया।अमलेश्वर की केलिफ़िर्निया सोसाइटी स्थित फार्म हॉउस योगेश का बताया जाता है। फ़ार्म हाउस में रायपुर के 6 से 8 जुआरी धरे गए।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फार्म हाउस में दबिश दी। इसमें सभी जुआरी से 6 से 10 लाख रुपए जब्त किए गए हैं। पुलिस पर आरोप है कि नगदी लेकर दर्ज किए बिना मामला चलता कर दिया गया।