नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री की मुश्किलें बढ़ते जा रही है। तोशाखाना मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने पुलिस उनके घर पहुंची है। पाक मीडिया के अनुसार तोशखाना मामले में पूर्व पीएम इमरान खान को गिरफ्तार करने इस्लामाबाद के जमान पार्क स्थित आवास पर रविवार (5 मार्च) को पुलिस पहुंची।
इमरान को कुछ दिन पहले ही इस्लामाबाद कोर्ट ने सरकारी खजाने (तोशखाना) के करोड़ों रुपए के उपहार सस्ते में बेचने का आरोपी माना है जिसके बाद उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था।बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान किसी भी समय गिरफ्तारी हो सकते हैं। तोशाखाना मामले में तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस इस्लामाबाद के जमान पार्क स्थित उनके आवास पर भी पहुंच गई है।
गिरफ्तारी वारंट लेकर लाहौर पुलिस उनके घर पर पहुंच गई है। वहीं, दूसरी ओर इमरान खान ने सोशल मीडिया के जरिए मैसेज करके अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को जुटने के लिए कहा है। इसके बाद आशंका जताई गई है कि वहां हंगामा हो सकता है। पाकिस्तान मीडिया ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इमरान खान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंंट इस्लामाबाद से जारी हुआ है।