
दीपक कौरव, नरसिंहपुर। जिले के गाडरवारा में दो युवकों की बेरहमी से पिटाई के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अधियक्ष विपुल श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी वायरल वीडियों के आधार पर 4 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित पक्ष अभी यहां नहीं है भोपाल गया हुआ है। वापिस आने के बाद उनसे जानकारी लेने के बाद अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, सोशल मीडिया पर दो युवकोंं की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें चार से पांच बदमाश लात-घूसों और बेल्ट से उनकी पिटाई करते दिख रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि बीजेपी युवा मोर्चा के कुछ लोग युवकों को पीट रहे हैं। वहीं युवा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने कार्रवाई की मांग करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र भी लिखा है।
पुलिस चार आरोपी कपिल रजक, गोलू छिपा, सत्यम छिपा और शिवम छिपा के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। एसपी ने बताया कि पीड़ित भोपाल गए हुए हैं। वापिस आने के बाद उनसे जानकारी लेकर अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी।