
पुलिस सहायता केंद्र उपस्थित आकर प्रार्थी लल्लू केरकेट्टा साकिन secl राजगा मार के द्वारा चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 15/4/22 की दरम्यानी रात को secl के कबाड़ को पिकअप वाहन क्रमांक cg 10 as 2044 के वाहन चालक के द्वारा चोरी कर ले जा रहा था कि रिपोर्ट पर चौकी रजगामार में अपराध क्रमांक 239/22 धारा 379 ipc के अपराध पंजीबद्ध करने पर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू के कुशल पर्यवेक्षण में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु चौकी रजगामार से चौकी प्रभारी सुरेश जोगी ,योगेश रात्रे, आरक्षक सूरज दिब्य ,संजय कवर को निर्देशित करने पर उक्त आरोपी गणों को आज दिनाक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।