इंदौर, 2 अप्रैल। मध्यप्रदेश लोगो की आदते अजीब-अजीब तरह की होती हैं। एक अच्छे भले नौकरी कर रहे कमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट के ग्रेड—3 के कर्मचारी को पुलिस ने इसलिए गिरफ्तार किया है, क्योंकि उसने पहले तो एक व्हाट्सअप ग्रुप बनाया, फिर उसमें आपत्तिजनक बातें, फोटो और वीडियो डालना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, वह अपने अफसर के तबादले (Transfer) की धमकी भी उसी ग्रुप में देता रहा। पढ़िए पूरी खबर- इंदौर। एमजी रोड पुलिस ने वाणिज्यकर कार्यालय में पदस्थ ग्रेड-3 के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सएप पर एक ग्रुप बनाया और कमिश्नर कार्यालय के सभी अधिकारियों को पहले जोड़ा, जिसमें महिला अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल थे। इसमें अश्लील फिल्मों के साथ इंदौर कमिश्नर के ट्रांसफर की थी धमकी देता था। बताया जा रहा है कि पकड़ाया आरोपित को साइकोलॉजी संबंधित समस्या भी है। पुलिस पूछताछ में जुट गई है।