सूरज साहू TV36 Hindusthan
मुंगेली – मुंगेली जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में दो दिवसीय राज्य स्तरीय सब जूनियर 13 वर्ष आयु बालक – बालिका शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन 12 व 13 नवम्बर 2022 को सामुदायिक भवन , पुराना बस स्टैंड मुंगेली में आयोजित हुआ । स्पर्धा में बालक वर्ग में 6 चक्र एवम बालिका वर्ग में 5 चक्र खेले गए ।
स्पर्धा के परिणाम इस प्रकार है :-
बालक वर्ग –
प्रथम – प्रभमन सिंह मल्होत्रा , कोरबा – 5.5 अंक ,
द्वितीय – वंश अग्रवाल , दुर्ग – 5.5 अंक
तृतीय – यशद बम्बेश्वर, दुर्ग- 4 अंक
चतुर्थ – विवान गुप्ता ,रायपुर – 4 अंक
पंचम- लछ्य गुप्ता रायपुर – 4 अंक
बालिका वर्ग
प्रथम – ओस गुप्ता , राजनांदगांव – 4.5 अंक
द्वितीय -तनीषा ड्रोलिया ,रायपुर – 4 अंक
तृतीय -इच्छा साहू ,दुर्ग – 3.5 अंक
चतुर्थ – जसमन कौर ,कोरबा – 3 अंक
पंचम- अनिरुधि अनन्त , रायगढ़ – 3 अंक ।
स्पर्धा में राज्य के दुर्ग , कोरबा , रायपुर ,रायगढ़ , राजनांदगांव ,बलरामपुर , महासमुंद ,कबीरधाम एवम मुंगेली जिला से 45 खिलाड़ियो ने भाग लिया । इस स्पर्धा से चयनित खिलाड़ी आगामी 10 से 18 दिसम्बर 2022 तक पांडिचेरी में होने वाली राष्ट्रीय आयु वर्ग 13 वर्ष चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे ।
पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि हेमेंद्र गोस्वामी , अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मुंगेली , कार्यक्रम अध्यक्ष सौरभ बाजपेयी , अध्यक्ष युवा मोर्चा मुंगेली , विशिष्ट अतिथि हेमंत खूंटे ,सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ थे। सभी खिलाड़ियो को आकर्षक मोमेंटो व प्रमाण पत्र दिया गया।
स्पर्धा के मुख्य निर्णायक रॉकी देवांगन , उपनिर्णायक संयोगिता बंजारे , निर्णायक टामेष कुमार , देवराज वंदे तथा ऑफिसियल पुन्नीलाल , इतवारी , पुनदास , शिवनारायण ,पिंटू कश्यप एवम करन मरकाम थे।
सभी अतिथियों को जिला शतरंज संघ के चेयरमैन विजय वर्मा , अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह , उपाध्यक्ष आशीष मिश्रा , कोषाध्यक्ष जय प्रकाश मिश्रा ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । प्रतियोगिता का आभार प्रदर्शन चेयरमैन विजय वर्मा ने किया ।