सूरजपुर, 22 जनवरी ।जिले के ग्राम धरसेड़ी कुधरी पारा में कंपनी के कर्मचारियों के द्वारा सर्वे का कार्य चल रहा है हमारे गांव आदिवासी एवं अन्य समुदाय के लोग रहते हैं, यहां 70 से 75 घर के परिवार लोग जीवन यापन कर रहे हैं और ना ही कोई कर्मचारियों के द्वारा कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं जिस भी किसान का घर व भूमि जा रहा है उनको अभी तक कोई जानकारी नहीं मिला और आज यहां मनमानी रूप से खंभे गाड़ दिया गया है हमने कुछ दिन पहले 12/11/ 2021 को खदान नहीं खोलने हेतु कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा थे वह आज भी कोई सुनवा ही ना ही जांच पड़ताल हुआ है
आज हमारे यहां एक से दो पीढ़ी तक जीवन यापन कर रहे हैं आज हमारे इतने परिवार कहा जाकर जिए हमारे परिवार के साथ बहुत अन्याय हो रहा है। हमारे यहां कुछ ऐसे परिवार हैं जिनका आज तक लगभग 70 से 80 वर्ष बीत चुका लेकिन आज तक पट्टा नही बना है। इस बात को न ध्यान देकर सरकार इस खदान को ध्यान दे रही है ।
हमारे गांव वालो की मांग है की पहले कब्जा जमीन की पट्टा बनाकर दे उसके बाद खदान खोलने की बात करे। खदान खोलने से पहले सभी ग्रामवासियों की सहमती होनी चाहिए। हमारे ग्राम की मांग है सरकार से समस्त ग्रामवासी की समस्या की समाधान करे नहीं तो उग्र आंदोलन करने हेतु बाध्य होंगे।