जगदलपुर, 30 जनवरी । छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के जगदलपुर में शहीद गुण्डाधुर राज्य स्तरीय तीरंदाजी अकादमी की स्थापना की तैयारियां शुरु हो गई हैं, जिसमें राज्य के उत्कृष्ट तीरंदाजों को आवासीय एवं गैर आवासीय उच्च स्तरीय प्रशिक्षण की सुविधा प्राप्त होगी।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस के अवसर पर जगदलपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा की गई घोषणा के अनुरूप शहीद गुण्डाधुर राज्य स्तरीय तीरंदाजी अकादमी की स्थापना की तैयारियां शुरु हो गई हैं। इस अकादमी में बस्तर के खिलाड़ियों के साथ-साथ राज्य के उत्कृष्ट तीरंदाजों को आवासीय एवं गैर आवासीय उच्च स्तरीय प्रशिक्षण की सुविधा प्राप्त होगी।
अंतर्राष्ट्रीय मापदण्डों के अनुरूप खिलाड़ियों को सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जगदलपुर क्रीड़ा परिसर में 120 मीटर का सुरक्षित आरचरी रेंज तैयार किया गया है, जिसमें इंडियन आरचरी के साथ ओलम्पिक के इंवेन्ट रिकर्व एवं कम्पाउंड के 50-60 खिलाड़ी एक साथ अभ्यास एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। बरसात के दिनों में भी खिलाड़ियों का प्रशिक्षण प्रभावित नहीं हो, इसके लिए 30 मीटर इंडोर आरचरी रेंज भी तैयार की गयी है। अकादमी में खिलाड़ियों के लिए चेंजिंग रूम, रेस्ट रूम, प्रशिक्षक के लिए रूम, टेक्निीकल विडीयो एनालिसेस रूम, स्टोर रूम, आफिशियल लाउंच आदि का निर्माण भी किया गया है। अकादमी में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मानकों के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।