रायपुर:– उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज दिल्ली में अयोजित स्वच्छता सर्वेक्षण पुरस्कार समारोह में पहुंचे हैं. ये राष्ट्रीय स्तर का समारोह विज्ञान भवन में आयोजित हुआ है. जहां पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार ग्रहण किया. इस कार्यक्रम में अरुण साव अपनी नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की टीम के साथ पहुंचे हुए हैं। स्वच्छता को संस्कार मानने वाली माटी को आज सम्मान मिला है .ये अवार्ड छत्तीसगढ़ की 3 करोड़ जनता के लिए गौरव का पल है. इस बीच साव सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने “स्वच्छता परमो धर्म:” लिखा हैं इसके आगे साव ने कहा कि, “स्वच्छता छत्तीसगढ़ की संस्कृति का हिस्सा है”समारोह में 3 करोड़ छत्तीसगढ़वासियों के प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुए। छत्तीसगढ़ को सम्मान मिला, सबके सहयोग और परिश्रम का नतीजा है। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, जनता और अधिकारियों का आभार जताया।
स्वच्छता में छग को मिले इनाम:
वहीं इस सन्दर्भ में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा का भी बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि, छत्तीसगढ़ को स्वच्छता में आज राष्ट्रीय सम्मान मिला, सम्मान लेने रायपुर नगर निगम की टीम दिल्ली पहुंची है, निकायों ने अच्छा काम किया है, स्वच्छता में इनाम मिले, लेकिन अभी और काम बाकी है. इसके साथ ही शर्मा ने मंत्री अरुण साव और टीम को बधाई दी है.
राहुल गांधी के बयान पर किया पलटवार:
इसके साथ ही डिप्टी सीएम साव ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया है. राहुल के ‘हिमंता को जेल भेज देंगे” बयान पर विजय शर्मा ने कहा कि, राजकुमारों को जमीन की सच्चाई नहीं दिखती है, हमेशा आसमान देखते रहे, चांदी के चम्मच में पले हैं,ऐसे लोगों को ऐसी बातें शोभा नहीं देती हैं.
भारतमाला प्रोजेक्ट पर विस में हंगामे के आसार:
विधानसभा में भारतमाला प्रोजेक्ट पर आज हंगामे के आसार जताए जा रहे हैं. इस पर डिप्टी सीएम ने कहा कि, कांग्रेस खुद घोटालेबाज़ है.यह तो वही बात हो गई, उल्टा चोर कोतवाल को डांटे. मुख्यमंत्री ने की कार्रवाई, जो दोषी हैं वो जेल जाएंगे.
डिप्टी सीएम ने ममता बनर्जी पर किया हमला:
ममता बनर्जी के बयान पर भी डिप्टी सीएम ने हमला किया और कहा कि, फर्जी आधार बनवाकर लोग बंगाल से छत्तीसगढ़ आ रहे हैं, पूछने पर गांव, जन्म स्थान तक नहीं बता पाते लेकिन, बोलने के लहज़े और एक्सेंट से सब साफ हो जाता है. और इधर विपक्षी पार्टियां देश की डेमोग्राफी बदलना चाहती हैं.
स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल पर बोले साव :
इसके साथ स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि, मुख्यमंत्री को सभी की चिंता है, आने वाले समय में सब ठीक होगा. आपके माध्यम से ध्यान खींचा जा रहा है, जरूर देखा जाएगा.