
ब्लॉक रिपोर्टर: सूरज साहू tv36 hindushtan
जिला मुंगेली नगर पंचायत पथरिया में विभिन्न विकास कार्यों की भूमि पूजन में एवं शिलान्यास में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री अटल श्रीवास्तव जी छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष का नगर में आगमन हुआ, यहां उन्होंने दो करोड़ की विभिन्न योजनाओं को शिलान्यास किया, जिसमे विभिन्न वार्डों में सीसी रोड एव आर सी सी रोड नाली निर्माण का लागत 1.8 करोड़ और डॉ.बीआर अंबेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन 74 लाख का है, साथ ही कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, जिसमे विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य के पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू, पूर्व विधायक चुरावन मंगेशकर, अति विशिष्ट अतिथि श्रीमती जागेश्वरी घनश्याम वर्मा जिला पंचायत सदस्य एवं सचिव कांग्रेस कमेटी, श्री गोपाल दास महंत नगर पंचायत अध्यक्ष पथरिया, श्रीमती शीतला द्विवेदी उपाध्याय एवं सर्व सभापति संपत जयसवाल, और पार्षदगढ़ उपस्थित रहे।
