पणजी। पीएम नरेंद्र मोदी ने गोवा में मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. इसकी आधारशिला नवंबर 2016 में पीएम मोदी के द्वारा रखी गई थी. यह गोवा में दूसरा हवाई अड्डा होगा, पहला डाबोलिम में स्थित है. उद्घाटन के इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी के साथ गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहे.
जल्द ही गोवा के लाडले के नाम पर एयरपोर्ट इस एयरपोर्ट के उद्धाटन के बाद पीएम मोदी ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम मेरे प्रिय सहयोगी और गोवा के लाडले, स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर के नाम पर रखा गया है. अब मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम से पर्रिकर जी का नाम, यहां आने-जाने वाले हर व्यक्ति को याद रहेगा.